वक्त वक्त की बात
*वक्त देने वाले ने बड़ी मुरव्वत की है*
*बाकी का हिसाब लेता नहीं*
*वक्त का पूरा हिसाब रखता है*
*वक्त मिले तो ख़ुशियाँ बाँटते चलो*
*मुस्कुराने की वजह ना हो, तो भी मुस्कुराते चलो*
*बैठे हैं परिंदों की तरह.....!!*
*पाने को कुछ है नहीं,*
*ले जाने को कुछ होता नहीं;*
*जो जाना है, हमेशा साथ रहता है*
*उड़ जाएंगे एक दिन...*
*तस्वीर से रंगों की तरह........!!*
*हम वक्त की टहनी पर...*
*खटखटाते रहिए दरवाजा...*
*एक दूसरे के मन का;*
*मुलाकातें ना सही,*
*आहटें आती रहनी चाहिए!!*
*बस याद करके ही सही मुस्कुराते रहना चाहिए*
*ना राज़ है ये ... “ज़िन्दगी”*
*ना नाराज़ है ये ... “ज़िन्दगी";*
*बस जो है, वो आज है ये... “ज़िन्दगी”*
*आपका दिन शुभ हो*
🌝🌝🌝